गाजियाबाद। शीतकालीन, ऋतु एवं बसंत के आगाज के साथ एस. एस .डी. जैन पब्लिक स्कूल ,गाजियाबाद में एक शीतकालीन मेले का आयोजन किया गया । इस मेले का प्रमुख विषय 'मैत्रीपूर्ण 'उत्सव था। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय इंद्र विक्रम सिंह डी.एम जिला गाजियाबाद , रण विजय सिंह ए.डी.एम . प्रशासन,के पी गुप्ता एवं जे पी यादव के कर कमलों द्वारा 'दीप 'प्रज्वलित करके किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष जम्बू प्रसाद जैन सचिव अजय जैन कोषाध्यक्ष सुशील जैन,सुनील जैन एवं प्रधानाचार्य श्रीमती लता चंद्र की उपस्थिति शोभनीय रही।मेले के अंदर का दृश्य अत्यधिक उल्लास पूर्ण एवं अति उत्साहवर्धक था ।एक तरफ विभिन्न प्रकार के खाने के स्टॉल थे -जिसमें गरमा गरम आलू की टिक्की ,गोलगप्पे ,चाउमीन ,पाव भाजी, चिली पोटैटो ,सेंडविच मटर कुल्चा ,कोल्ड ड्रिंक एव मिनरल वाटर आदि थे।बच्चें एवं अभिभावक सभी इन स्वादिष्ट व्यंजनों का जी भर कर आनंद ले रहे थे। मेले में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय की छात्रों द्वारा 'नाचो नाचो यारों नाचो ''दुनिया से मेरा खलबली हो गया दिल 'तथा छात्रों द्वारा 'भूत- डांस' ,नन्हे यश द्वारा 'नाचेगा जमाना' एवम प्यारी अहाना द्वारा 'झूम जो पठान' ने सभी का मन मोह लिया इसके अतिरिक्त 'फैशन शो' 'फैंसी ड्रेस 'कार्यक्रम तथा मैं निकला गड्डी लेकर ' विशेष आकर्षण के केंद्र रहे।मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन विद्यालय की अध्यापिकाओं ने किया जिसमें पासिंग दा बॉल, ड्रॉप द पेनी टू सेटल, पॉप अप कार्ड ,ब्लो द ग्लास टावर, दौडो- दौडो जीतो-जीतो, दिखाओ अपने हाथ का कमाल, फॉर्चून गेम आदि अति मनोरंजन से भरपूर थे। मेले में कई आकर्षित करने वाले प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था जो की विशेष रूप से अभिभावकों के लिए थी जैसे- मेहंदी प्रतियोगिता नृत्य प्रतियोगिता एवं विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल विजेताओं को आकर्षक उपहार भी दिए गए।मुख्य अतिथि के रूप में ज़िलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन एवं कार्यक्रमो द्वारा न केवल बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा निखर कर आती है बल्कि उसमें परस्पर मित्रता भाईचारा एवं समन्वय की भावना का भी विकास होता है।उन्होंने कहा ये बच्चे देश का भविष्य हैं इन्हें सही दिशा मिलने पर ये देश का नाम रोशन करेंगे ।जैन समाज हमेशा से देश हित मेंकाम करता है जैसे धर्मशाला,अस्पताल,स्कूल,प्याऊ,आदि बनबाना।उन्होंने एस. एस. डी. जैन स्कूल के समस्त परिवारजनों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की एवं विद्यालय के उज्जवल भविष्य की भी कामना की।
ए डी एम रण विजय सिंह ने कहा कि स्कूल में बच्चे ज्ञान पाने आते हैं।ज्ञान से बहुत अधिक फ़ायदा प्राप्त होता है वहीं अगर ज्ञान ग़लत दिशा में चला जाये या ज्ञान का दुरुपयोग किया जाये तो समाज व देश के लिए बहुत हानिकारक होता है।उन्होंने कहा कि यह स्कूल बच्चों की बहुत सहायता करता है इसके लिए में समिति और स्टाफ़ को बधाई देता हूँ।
सचिव अजय जैन ने बम्पर प्राइज़ निकाले तथा प्राइज़ वितरित किये तथा सभी का धन्यवाद कियाअंत में हर्षोउल्लास ,उमंग एवं जोश के साथ मेले का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती लता चंद्र जी द्वारा किया गया उन्होंने समस्त अतिथियों अभिभावकों का आभार व्यक्त किया ।उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के आयोजन बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के लिए प्रशस्त मार्गदर्शन बनते हैं। बच्चों के उत्साह एवं कौशल की भी सराहना की। उन्होंने विद्यालय की कोऑर्डिनेटर 'परिना जैन 'एवं समस्त अध्यापिकाओं तथा सहयोगी कर्मचारियों की भी प्रशंसा की जिन्होंने इस आयोजन को एक 'उत्सव 'बनाने में अपना विशेष सहयोग दिया । इस अवसर पर सुनील जैन,प्रदीप जैन,सतपाल जैन,धर्मेंद्र जैन,आर सी जैन नल वाले,जे के जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें