गाजियाबाद। गुर्जर,जाट, यादव (गजय) महासभा के अध्यक्ष रुपचंद नागर ने गाजियाबाद का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन नगर रखने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। साथ ही इससे विषय से संबंधित उच्च न्यायालय इलाहबाद में याचिका भी दायर की है। सोमवार को नवयुग मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में रुपचंद नागर ने बताया कि उनकी याचिका पर न्यायालय द्वारा संबंधित लोगों व नगर निगम को नोटिस जारी करके उनसे जबाव मांगा है,जबकि अदालत ने उनके द्वारा याचिका में गाजियाबाद का नाम महाराजा अग्रसेन नगर किया जाने के पक्ष वाले तथ्यों से संबंधित पुस्तकें व सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
गाजियाबाद का नाम बदलने के लिए नगर निगम की बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित करके पहले ही शासन को भेजे जाने के सवाल पर रुपचंद नागर का कहना था कि इस संबंध में नगर निगम बोर्ड द्वारा सुझाये गये नामों का संबंध शहर से जुड़े महत्व तक सीमित है, जबकि महाराजा अग्रसेन नाम राष्ट्रव्यापी है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में मिलने वाले आम लोगों के सुझावों व प्रतिक्रियाओं का स्वागत करेंगे। इस मौके पर परमार्थ समिति के अध्यक्ष एव वैश्य समाज के नेता वी के अग्रवाल ने नागर को अपना पूण समर्थन दिया तथा उनका पटका पहनकर स्वागत किया। प्रेस वार्ता में रामदास त्यागी एडवोकेट, समाजसेवी वीके अग्रवाल, देवेन्द्र हितकारी, चौधरी नरेश पाल, सुरेश चंद अग्रवाल, जगत सिंह नागर, कविता रानी, सचिन खारी आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें