मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

8 मिनट में 150 प्रश्नों का उत्तर देकर विष्णु ने ग्रैंड मास्टर का खिताब जीता

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःराजनगर स्थित रैना क्लॉसेज राजनगर में स्किल स्मार्टर की गाजियाबाद मास्टर फ्रैंचाइजी द्वारा अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। अवार्ड सेरेमनी में  मास्टर फ्रैंचाइजी की ओर से आयोजित लिखित व मौखिक प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन स्वाति मित्तल ने कराया था। समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि चेतन्य टेक्नो स्कूल की प्रधानाचार्य अलका शर्मा व रैना क्लोसज के डायरेक्टर दिनेश रैना द्वारा सम्मानित किया गया। विष्णु ने लिखित में 8 मिनट में 150 प्रश्नों का सही उत्तर दकर ग्रैंड मास्टर का खिताब जीता। वहीं सारा बाटा, आर्य देशवाल, आदित्य मित्तल, अनुश्री, पीहू अग्रवाल, आरव सचदेवा, आरव प्रभाकर, आयुषी मित्तल ने चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब जीता। मास्टर फ्रैंचाइजी की स्वाति मित्तल ने सभी का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें