गाजियाबादःवारियर क्रिकेट क्लब को हराकर श्री क्रिकेट क्लब त्रिकोणीय टी 20 श्रृंखला का विजेता बन गया। फाइनल में टीम को 69 रन से शानदार जीत मिली। फाइनल दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। वारियर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर श्री क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दियाए जो सही साबित नहीं हुआ। श्री क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर बना डाला। श्री क्रिकेट क्लब के कोच सचिन सारस्वत ने बताया कि प्रशांत शर्मा ने 41 गेंद पर 11 चौकों व 1 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। रविश शर्मा ने महज 27 गेंद में 3 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 54 रन बना डाले। सौरभ एस ने महज 23 गेंद पर 5 चौकों व 3 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन ठौंके। मोनीश कुरैशी ने 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट लिए। 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वारियर क्रिकेट क्लब 17.1 ओवर में 148 रन पर आउट हो गया। अयान ने 30ए मोनीश कुरैशी ने 27 व आबिद मलिक ने 25 रन का योगदान दिया। रविश शर्मा ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 6 विकेट चटकाए। बल्ले व गेंद से शानदार प्रदर्शन करने पर रविश शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें