मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। नगर निगम अधिकारियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों की कमान संभाली हुई है जिसमें मोहन नगर जोन अंतर्गत कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक हुआ विधायक सुनील शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें लाभार्थियों की संख्या 1183 रही अतिथियों द्वारा क्षेत्र वासियों तथा लाभार्थियों को सफल कार्यक्रम के समापन पर शुभकामनाएं भी दी गई।विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के नोडल प्रभारी अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि दिनांक 5 जनवरी 2024 से विजयनगर जोन अंतर्गत कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिसमें जोनल प्रभारी सहित निगम की टीम कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रही है, पहला कार्यक्रम माता कॉलोनी वार्ड संख्या चार तथा दूसरा कार्यक्रम राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मे आयोजित होगा, जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग कार्यक्रमों के आयोजन में लिया जाएगा जिसमें विजयनगर जोन के क्षेत्र वासियों को केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु कार्यवाही की जाएगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सभी कार्यक्रमों में कैंप लग रहे हैं जिनके माध्यम से जन-जन तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम की रूपरेखा बना रखी है जिसके क्रम में विजयनगर जोंन अंतर्गत कार्यक्रम चलेंगे, क्षेत्रीय पार्षदों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें