मंगलवार, 9 जनवरी 2024

कम्प्यूटर कोर्स में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का सम्मान

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद । निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संजय नगर सेक्टर 23 में  संचालित निशांत कंप्यूटर अकादमी के विद्यार्थियों को बेसिक कंप्यूटर कोर्स में सफलता प्राप्त करने पर संस्था द्वारा उनका अभिनंदन एवं सम्मान किया गया । इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि चिन्मय मिश्रा , असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी, ने  बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह कम्प्यूटर का युग है, सभी को इसकी जानकारी आवश्यक है। गाजियाबाद परमहंस पब्लिक स्कूल के संस्थापक केपी सिंह  एवं लोकमान्य तिलक जनता इंटर कॉलेज के संस्थापक  राजकुमार त्यागी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी  सफल 21 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट तथा प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड दे कर उनका मनोबल बढ़ाया ।

संस्था के चेयरमैन नीरज भटनागर एवं ट्रस्टी मधु भटनागर ने सभी का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता भटनागर ने किया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव अमित श्रीवास्तव, संजय खन्ना, अनिल गर्ग, रमाकांत यादव, पीसी जोशी, पुष्पेन्द्र आर्य, जमुना प्रसाद, प्रशांत पाल, रेखा अग्रवाल, पल्लवी शर्मा आदि ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें