चुनौती को स्वीकार करने वाले अपनी मंजिल खुद तय करते हैं : सुवर्णा राज
मां के तौर पर बेहतर रूप से जानती हूं शिक्षा जगत में स्कूल की महत्ता : महापौर
विशेष संवाददाता
ग़ाज़ियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के वार्षिक समारोह 'क्लाइडोस्कोप' की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट सुवर्णा राज ने बच्चों से कहा कि ज़िंदगी हर दिन एक नई चुनौती का नाम है। इस चुनौती को स्वीकार करने वाले ही अपनी मंजिल खुद तय करते हैं। जब तक उन्होंने स्वयं को साबित नहीं किया तब तक उनके मां-बाप परिवार की तीसरी लड़की और वह भी विकलांग होने पर अफसोस जताया करते थे, लेकिन आज वह गर्व से कहते हैं कि सुवर्णा उनकी बेटी है। उन्होंने कहा कि शारीरिक अक्षमता उनकी राह का रोड़ा कभी नहीं रही। जिसका सुबूत हैं उनके द्वारा पैरा ओलंपिक व एशियन गेम्स में सक्षम खिलाड़ियों के मुकाबले कहीं अधिक जीते गए मैडल। उन्होंने कहा कि आज देश में शिक्षकों का सम्मान कम हो रहा है, उन्होंने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि संघर्ष पर विजय का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षकों का सम्मान करने वाले ही जीवन के हर क्षेत्र में सफल होते हैं।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि उनकी बेटी की शिक्षा की आधारशिला भी इसी स्कूल में रखी गई थी, लिहाजा एक मां को तौर पर भी इस बात को बेहतर तरीके से जानती हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की क्या महत्ता है। हिन्दी भवन में नेहरू नगर व कवि नगर शाखाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 'क्लाइडोस्कोप' में बतौर अति विशिष्ट अतिथि विधायक व पूर्व मंत्री अतुल गर्ग, प्रख्यात शिक्षाविद संतोष ऑबराय, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अलका टंडन भटनागर, पर्यावरणविद डॉ. राकेश खत्री, एसीपी रवि कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार गगन सेठी, सुप्रसिद्ध समाजसेवी ललित जायसवाल व सुभाष गर्ग, वरिष्ठ कवयित्री डॉ. रामा सिंह व उर्वशी अग्रवाल, सभासद अजीत निगम ने भी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। अक्षयवरनाथ श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित हिंदी नाटक 'अंधेर नगरी' व पूजा रहेजा द्वारा निर्देशित अंग्रेजी नाटक 'बियांड द मिरर' में बच्चों ने अपने उत्कृष्ट अभिनय ने सभी अचंभित कर दिया। स्कूल की डॉयरेक्टर प्रिंसीपल तन्वी कपूर गोयल ने अतिथियों को दोनों शाखाओं की वार्षिक उपलब्धियों से अवगत करवाया। संस्थापिका निदेशक डॉ. माला कपूर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। एकता कोहली और मंजू कौशिक ने सजीव मंच संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. सुभाष जैन, श्रीमती बबीता जैन, मंगला वैद, राहुल गोयल, आलोक यात्री, रोजी श्रीवास्तव, उमा नवानी व सोनिया सेहरा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
----------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें