मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट गाजियाबाद द्वारा संजयनगर सेक्टर 23 स्थित परमहंस पब्लिक स्कूल में संचालित कम्प्यूटर एकेडमी में आगामी 1 फरवरी से प्रारंभ होने वाले निर्धन वंचित एवं अल्प आय वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क एडवांस कंप्यूटर कोर्स का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया गया। संस्था के चेयरमैन नीरज भटनागर ने बताया कि एडवांस कोर्स के लिए परीक्षा में शामिल होने सभी छात्र -छात्राओं ने पहले बेसिक कोर्स किया है। अब इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को एडवांस कोर्स की शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस मौके पर संस्था की ओर से श्रीमती मधु भटनागर, अनिल गर्ग सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें