गुरुवार, 4 जनवरी 2024

कुणाल सिंह के शानदार प्रदर्शन से वारियर क्रिकेट क्लब को मिली आसान जीत

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःतीन टीमों की टी 20 त्रिकोणीय श्रृंखला में वारियर क्रिकेट क्लब का विजयी अभियान जारी है। टीम ने क्रिएश हंटर्स को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। कुणाल सिंह लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस क्रिएश हंटर्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम 19.5 ओवर में 110 रन बनाकर आउट हो गई। प्रतीक लायल ने 24 व कप्तान राहुल गुप्ता ने 22 रन का योगदान दिया। कुणाल सिंह को 3 व साहिल कुरैशी को 2 विकेट मिले। वारियर क्रिकेट क्लब ने 8.4 ओवर में ही 2 विकेट पर 112 रन बनाकर मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की। कुणाल सिंह ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया व 16 गेंद पर 37 रन ठौंके। सलमान खान ने 20 गेंद पर 34 रन बनाए। रवि कुमार ने 15 गेंद पर नाबाद 27 रन की पारी खेली। लगातार दूसरे  मैच में गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने परकुणाल सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें