रविवार, 28 जनवरी 2024

तुराब नगर बाजार का नाम बदलकर सीता राम बाजार करने की उठी मांग,रजनीश बंसल ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। एनसीआर एवम गाजियाबाद के प्रमुख बाजार तुराब नगर का नाम अब सीता राम बाजार करने की मांग की गई है। तुराब नगर व्यापार मण्डल के चेयरमैन रजनीश बंसल ने बाजार का नाम बदलने की मांग करते हुए तुराब नगर का नाम सीता राम बाजार करने की है साथ ही तुराब नगर की विभिन्न गलियों के नाम रामायण के पावन चरित्रों के नाम पर रखते हुए एक प्रस्तावित मानचित्र जारी किया है जिसके अनुसार बाजार की गलियों के नाम प्रस्तावित किए गए है। व्यापारियों के कहना है की यह बाजार लोगो के विश्वास का केंद्र है जहां पर सिर्फ गाजियाबाद ही नही बल्कि आस पास के जनपदों से भी लोग बहुत चाव, आव भाव से खरीददारी करने आते है बाजार के आसपास में बालाजी मंदिर, पीपलेश्वर मंदिर, बसंती मंदिर आदि धार्मिक आस्था का केंद्र है परंतु बाजार में आने पर गलियों के कोई नाम नहीं होने की वजह से जो गलियों में दुकानें है उनको ढूंढना मुश्किल हो जाता है इस प्रस्ताव के स्वीकार होने के उपरांत गलियों को भी पहचान मिल सकेगी तथा गलियों की दुकानों पर ग्राहकों का पहुंचना सरल हो जायेगा। 

दुकानदार भी बाजार से भावनात्मक रूप से जुड़े है बाजार का नाम श्री राम भगवान से जुड़े चरित्रों के नाम पर रखे जाने से यह बाजार विश्वास एवम आस्था का केंद्र बनेगा। अंबेडकर मार्ग की तरफ से बाजार में आने पर बाईं तरफ की पहली गली का नाम राम गली, दूसरी गली का नाम लक्ष्मण गली , तीसरी गली का नाम भरत गली, चौथी गली की नाम शत्रुघ्न गली, पांचवी गली का नाम हनुमान गली, छठी अर्जुन नगर की तरफ जाने वाली गली का नाम अर्जुन गली इसी प्रकार अंबेडकर मार्ग की तरफ से आने पर दाहिनी तरफ की पहली गली का नाम सीता गली, दूसरी गली का नाम कौशल्या गली, तीसरी गली का नाम सुमित्रा गली, चौथी गली का नाम युधिष्ठर मार्ग, रखने का प्रताव किया गया है।आज बाजार के व्यापारियों ने विभिन्न गलियों के बाहर गली के प्रस्तावित नाम के बोर्ड भी लगाए है जिससे सभी गलियों को पहचान मिल सके।आज बाजार में प्रस्तावित मानचित्र को  दुकानदारों को वितरित करते हुए सभी ने खुशी व्यक्त की तथा विश्वास जताया की बाजार का यह प्रस्तावित मानचित्र नगर निगम एवं प्रशासन द्वारा जल्दी ही स्वीकार कर लिया जाएगा। आज के कार्यक्रम में व्यापारी अशोक गोयल, संजय गर्ग, सचिन शर्मा, मयंक कपूर, निशांत ढींगरा, विनोद गोयल, धर्मपाल शर्मा, संजीव रोहिला, आशीष गोयल, हिमांशु शर्मा, अरविंद, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें