शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

भारतीय सैन समाज धूमधाम से मनाएगा कर्पूरी ठाकुर जयंती -समाज के लोगों को घर घर जाकर निमंत्रण दे रहे पदाधिकारी

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती भारतीय सैन समाज धूमधाम से मनाएगा। कार्यक्रम का आयोजन आगामी 24 जनवरी को नंदग्राम सिहानी रोड के पास होगा। पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों को घर-घर जाकर निमंत्रण दे रहे हैं। सैन समाज के महानगर अध्यक्ष विजय कुमार सैन ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। समाज के तमाम लोग और संगठन के पदाधिकारियों ने पिछले दिनों घूकना में बालकिशन जी राशन वालों के घर बैठक कर कार्यक्रम करने की रणनीति बनाई थी। कार्यक्रम में सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक उत्थान में शिक्षा की भूमिका पर चर्चा होगी। संगठन ने कार्यक्रम में माननीय महापौर सुनीता दयाल जी और माननीय साहिबाबाद विधायक श्री सुनील शर्मा जी कार्यक्रम में शिरकत कर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। बृहस्पतिवार रात समाज के प्रदेश अध्यक्ष माननीय बाबूलाल सैन, सतीश सैन, चमन सैन, प्रमोद राजोरिया,  घनश्याम सैन, अमित शिशौदिया,सतीश भारतीय समेत तमाम पदाधिकारियों ने लोगों से जनसम्पर्क कर कार्यक्रम शामिल होने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें