शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

बीस रुपये प्रति कुन्तल गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी ऊँट के मुँह में जीरा : रालोद

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। रालोद के प्रदेश प्रवक्ता चौधरी अजय वीर सिंह एडवोकेट ने कहा कि आज सरकार द्वारा गन्ने का आधे से ज़्यादा सीज़न बीत जाने के बाद सरकार ने तीन वर्षों में गन्ने के मूल्य में बीस रुपये बढ़ोतरी करके गन्ना किसानों के ज़ख़्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है । पिछले कई माह से रालोद द्वारा माँग की जा रही थी कि गन्ना मूल्य कम से कम 450 रुपये प्रति कुन्तल किया जाय । आज गन्ना मूल्य में बहुत कम बढ़ा कर सरकार ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है । इससे भाजपा का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो गया है । पिछले वर्षों में किसान की फसलों के उपज में लागत कई गुना बढ़ गई है । खाद बिजली , किटनाशक , बीज काफ़ी महँगी हो गई है । मगर किसान विरोधी सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है । आने वाले लोकसभा चुनावों में किसान भाजपा को सबक़ सिखाने का काम करेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें