गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को वरिष्ठ चिकित्सक और राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव डॉ बीपी त्यागी ने आरडीसी स्थित हर्ष पॉलीक्लिनिक पर झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर हर्ष पॉलीक्लिनिक के तमाम चिकित्सकों और स्टाफ के अलावा स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। डॉ बीपीत्यागी ने ग़ाज़ियाबाद के गंदे पार्को को लेकर चिंता जताई । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाड़ू लेकर बार बार सफ़ाई करके यह संदेश जनता को देते है ।इस मौके पर अपने संबोधन में डॉ बीपी त्यागी ने कहा कि भारत इस दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और साथ ही सबसे पुरानी जीवित सभ्यता भी है। हमें इस बात पर गर्व है कि पूरी दुनिया में इतनी विभित्ताएं नहीं हैं, जितनी अकेली एक भारत में हैं।
इस गर्व को हमें बनाए रखना है। इस देश के लोकतंत्र और इसके अनूठेपन को बरकरार रखना है, यही हमारा इस गणतंत्र दिवस पर संकल्प होना चाहिए। इस मौके पर जस्टिस एम बी सिंह, बालकृष्ण गुप्ता , दीपांकर व हर्ष ईएनटी का समस्त स्टाफ मोज़ूद रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें