गुरुवार, 4 जनवरी 2024

दशमेश वाटिका पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की तरफ से और रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट ने मिलकर ब्रेड पकोड़े और चाय का वितरित किए


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद। दशमेश वाटिका पर आज परमपिता परमात्मा ने नए साल की शुरुआत अपनों के बीच में करवाई सेवा भावना के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की तरफ से और रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट ने मिलकर आम जानकी सेवा का एक मौका ढूंढा और मजदूरों के बीच में आम व्यक्ति के बीच में बच्चों के बीच में माता और बहनों के बीच में ब्रेड पकोड़े और चाय का वितरित करके मनाने का प्रयास किया।प्रसाद के बाद कंबल भी वितरित किए गए रोटरी क्लब के प्रधान सुरेंद्र शर्मा  गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान इंद्रजीत सिंह टीटू  वरिष्ठ समाजसेवी वरिष्ठ रोटरी क्लब के सम्मानित जेके गॉड, जोगिंदर सिंह बग्गू  गुरप्रीत सिंह रम्मी इंदिरापुरम गुरुद्वारे के प्रधान राजेंद्र गजवानी  गगनप्रीत सिंह, एम सी गॉड आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें