मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा ने राज्य वित्त आयोग से होने वाले लगभग 3 करोड़ 87 लाख के विकास कार्य का लोनी के विभिन्न वार्डों में उद्घाटन किया वार्ड नंबर 47 के गोरी पट्टी मुस्ताबाद में 1 करोड 39 लाख के इंटरलॉकिंग रास्तों का वार्ड 54 की मुस्तफाबाद कंचन पार्क कॉलोनी में लगभग 95 लाख के इंटरलॉकिंग गलियों का वार्ड नंबर 16 की सुनीता विहार कॉलोनी में 40 लाख के इंटरलॉकिंग रास्तों का वार्ड नंबर 10 के मौहल्ला परमहंस विहार कालोनी में 1 करोड़ 11 लाख के इंटरलोकिंग रास्तों का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा ने उद्घाटन किया स्थानीय वार्ड वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष का फूल माला और ढोल नगाड़ों के साथ में जोरदार स्वागत किया।
लोगों को संबोधित करते हैं उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुछ लोग मेरे उद्घाटनों को फर्जी बता रहे हैं उससे उनकी मानसिकता साफ़ नजर आ रही है हमारा काम ही हमारी पहचान है हम लोग जमीन पर रह कर काम करते हैं लोग का प्यार हमारे लिए आशीर्वाद का काम करता है मैं हमेशा लोनी की जनता के लिए लड़ती रहूंगी इस अवसर पर सभासद खुसनूद हसमुद्दीन इस्लामुद्दीन सभासद मनबीर चौधरी सभासद निसार जाबिर कुरैशी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें