मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा जनपद स्तरीय संस्कृति उत्सव 2023 कार्यक्रम हिंदी भवन के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री जरनल (डॉ.) विजय कुमार सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही।जिलाधिकारी द्वारा केन्द्रीय मंत्री को पौधा भेंट कर स्वागत करते हुए सम्मानित किया। केन्द्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल सिंह, चीफ वार्डन ललित जायसवाल, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यह कार्यक्रम तीनों तहसील स्तर पर विजेता रहे प्रतियोगियों के बीच करवाया गया जो कि जनपद स्तरीय कार्यक्रम था, यहां से विजेता होने वाले कलाकारों का मण्डल स्तर पर प्रतियोगिता होते हुए राज्य स्तर पर प्रतियोगिता होगी।केन्द्रीय मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि कलाकारों द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, बाल संरक्षण सहित अन्य के प्रति जागरूकता दिखाने के साथ—साथ संस्कृति विरासत से जुड़े अनेक प्रकार की प्रस्तुतियां दी गयी हैं जो कि सराहनीय है। प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक थी। सरकार द्वारा भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इन कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों में जागरूकता का संदेश दिए जा रहे हैं। संस्कृति के प्रति और अधिक जागरूकता के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता हैं। भारत देश को आगे बढ़ाने में भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण योगदान है। माननीय केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं सामूहिक संगीत गायन में प्रथम- कम्पोजिट विद्यालय, गदाना व द्वितीय- कम्पोजिट विद्यालय, खंजरपुर, सामूहिक नृत्य कला प्रथम- कम्पोजिट विद्यालय, ब्लॉक भोजपुर, द्वितीय- प्रा० विद्यालय, अबुपुर, तृतीय- दयानन्द स्मा०जू० हा० स्कूल घेदा, मुरादनगर एवं एकल विद्याओं में विजेताओं में एकल नृत्य कला में प्रथम- कु० काकुल चौहान, जे०एल०एम० ग०इ०का० मुरादनगर, द्वितीय- कु० पलक त्यागी उच्च प्रा० विद्यालय, हिसाली, तृतीय- कु० हिमान्द्री प्रा० विद्यालय, उखलारसी एवं एकल संगीत गायन में प्रथम- कु०कुमकुम जे०एल०एम० ग०इ०का० मुरादनगर, द्वितीय- कु० रिद्वि जे०एल०एम० ग०इ०का० मुरादनगर एवं शास्त्रीय गायन प्रथम कु०अंशा जे०एल०एम० ग०इ०का० मुरादनगर एवं संगीत वादन प्रथम- कु० अंशिका जे०एल०एम० ग०इ०का० मुरादनगर, द्वितीय- कु०विधि कम्पोजिट विद्यालय, गदाना सामूहिक नृत्य में प्रथम -श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, द्वितीय- हाई टैक स्कूल, तृतीय -प्राथमिक विद्यालय नंगला एवं एकल नृत्य प्रथम- उर्वशी महेदिया, द्वितीय- ललिता, तृतीय- पूजा पांचाल एवं एकल गायन में प्रथम-लुभानी, द्वितीय-दीक्षा शर्मा, तृतीय-हिमानी एवं सामूहिक गायन में प्रथम - हाईटेक स्कूल, द्वितीय-ज्योति सेवा न्यास एवं नुक्कड़ नाटक में प्रथम - श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, द्वितीय स्थान -एम.एम. कॉलेज गाजियाबाद एवं वाद्य यंत्र में प्रथम- नेहा (ढोलक), प्रथम -प्राथमिक विद्यालय भीकनपुर अंशुल और विराज (ढोल ताशा), द्वितीय- कनिका ( हारमोनियम) आदि को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशासनिक अधिकारियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में कलाकार मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें