सोमवार, 1 जनवरी 2024

बाल भारती पब्लिक स्कूल ने विंटर कप टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीता फाइनल में विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल को 109 रन से हराया

 

                       मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःविवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल नई दिल्ली को 109 रन से हराकर बाल भारती पब्लिक स्कूल ने 8 वां विंटर कप टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 13 जीत लिया। बाल भारती पब्लिक स्कूल से मिले 282 रन के जवाब में विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल 172 रन ही बना पाया। फाइनल मेजबान विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर हुए खेला गया। टॉस बाल भारती पब्लिक स्कूल ने जीता और निर्धारत 20 ओवर में  ओवर में 6 विकेट पर 281 रन का विशाल स्कोर बना डाला। आर्यन ने 86 रन, आरनव वर्मा ने 84 रन व रियांस जैन ने 66 रन की पारी खेल अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के आर्यन डेढा ने 2 विकेट लिए। 282 रन का टारगेट विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के लिए भारी पडा व वह 20 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन ही बना पाया। हसन ने 66 रन व आरव चौधरी ने 42 रन का योगदान दिया। आर्यन व रियांस जैन ने 2-2 विकेट लिए। आरनव वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।  रियांस जैन को मैन ऑफ द टूर्नामेंट व बेस्ट बॉलर तथा आर्यन को बेस्ट बेटसमैन घोषित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें