गाजियाबादःपहले ऑल इंडिया अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला लीग मैच दिनेश वर्मा क्रिकेट फाउंडेशन व टेडको क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच में दिनेश वर्मा क्रिकेट फाउंडेशन 67 रन से विजयी रहा। ग्रेटर नोएडा के पैटरोनिज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में दिनेश वर्मा क्रिकेट फाउंडेशन ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण मिलने पर 38 ओवर में 167 रन बनाए। अर्पित ने 41 रन व राज यादव ने 30 रन का योगदान दिया। अद्ववैत भटट ने 3 व युग शर्मा ने 2 विकेट लिए। 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टेडको क्रिकेट क्लब 28.2 ओवर में 100 रन बनाकर आउट हो गया और 67 रन से मैच हार गया। अद्ववैत भटट ने 28 रन बनाए। टीम के तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकडे तक पहुंच पाए। विशाल पटेल ने 3 व कप्तान अनमोल ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विशाल पटेल को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें