गुरुवार, 11 जनवरी 2024

प्रकाश पर्व पर 14 जनवरी को निकलेगा नगर कीर्तन----इंद्रजीत सिंह टीटू

 


   


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। 17 जनवरी को दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का प्रकाश पर्व के  उपलक्ष में (14 जनवरी) दिन इतवार को नगर कीर्तन निकलेगा जो पिछले कई सालों से निरंतर निकलता आ रहा है उसी भांति इस साल भी नगर कीर्तन निकाला जाएगा जिसकी शुरुआत बजरिया गुरुद्वारा से होगी।

यह जानकारी आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रेलवे रोड बजरिया पर एक प्रेस वार्ता मे प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू ने दी उन्होंने बताया कि नगर किर्तन वहां से चलकर घंटा घर फिर दिल्ली गेट हापुर रोड पुराना बस अड्डा पुल के नीचे से निकलते हुए संतोष मेडिकल के सामने से निकलते हुए मालीवाडा चौराहा कालका गाड़ी चौराहा से आगे चलते हुए चौधरी मोड़ से पहले आर्शीवाद बैंक्विट हॉल के बराबर से निकलते हुए हरि मंदिर और उससे आगे गांधीनगर गुरुद्वारे के बाहर जाकर इस नगर कीर्तन की समाप्ति होती है। उन्होंने बताया कि नगर कीर्तन की शुरुआत सभी सम्मानित लोग जिनमें मुख्य रूप से समाज की सेवा करने वाली संस्थाओं के पदाधिकारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारी सभी राजनीतिक दलों के मुख्य नेता और धर्मगुरु नगर कीर्तन की शुरुआत करवाते हैं। नगर कीर्तन में सर्वप्रथम नगाड़ा साहब उपरांत 21 घोड़े पर सवार गुरु साहब की फौज के लोग निहंग सिंह दो ऊंट इन सब के पीछे गुरु साहब के जीवन काल से प्रेरित झांकियां बाहर से आए हुए बैंड जौहर दिखाने वाले गतका पार्टियों और अन्य गुरुद्वारों से आए हुए  गुरु जस गायन करने वाली कीर्तन मंडली सबसे पीछे ट्रॉली में हमारे हाजिर नआजर पिता गुरु ग्रंथ साहिब जी विराजमान होंगे और उनके साथ-साथ कीर्तन करते हुए भक्तज.बाबा जी की ट्राली के आगे भगत जन झाड़ू की सेवा पानी की सेवा करते हुए चल रहे होंगे। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात पूरे नगर कीर्तन के रूट पर अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा श्रद्धालु व्यक्तियों के द्वारा गुरु घर के सेवा करने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा खाने के स्टॉल के साथ संगत का वेलकम करते हैं।

प्रेस वार्ता के बाद पूरे गाजियाबाद में प्रचार के लिए एक रथ भी झंडी दिखाकर आरंभ किया गया जो अगले तीन दिन तक पूरे शहर में प्रचार कर कर श्रद्धालुओं को बताया कि 14 तारीख में नगर कीर्तन होना है

  वार्ता के दौरान मुख्य उपस्थिति लोगों में गुरुद्वारे के प्रधान इंद्रजीत सिंह टीटू, गुरुद्वारे के महामंत्री एसपी सिंह ओबेरॉय, सिंह सभा के चेयरमैन सरदार हरमीत सिंह, विजयनगर गुरुद्वारे के प्रधान जोगिंदर सिंह, राजनगर सेक्टर 10 के उपाध्यक्ष मनजीत सिंह सेठी, शुभम पूरे गुरुद्वारे के प्रधान रविंद्र सिंह, सगू वीर खालसा दल के अध्यक्ष कुलविंदर ओबेरॉ,य गुरुद्वारे के सचिव जगमोहन कपूर ,अवतार सिंह, रितेश कसाना, शेरा भाई आदि उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें