मंगलवार, 30 जनवरी 2024

गुरूकुल द स्कूल ने 11 वीं जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःगुरूकुल द स्कूल के बच्चों ने कुराश की जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में सफलता का परचम फहराया। स्कूल के तीन कुराश खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में पदक जीतकर स्कूल व जनपद का गौरव बढाया। स्कूल की जूडो कोच मंजू नायाल ने बताया कि कुराश की 11 वीं जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप का आयोजन राजस्थान में 25 से 28 जनवरी तक हुआ था। चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों के कुराश  खिलाड़ियों ने भाग लिया। गुरूकुल द स्कूल के कुराश खिलाड़ियों ने भी चैंपियनशिप में भाग लिया और तीन पदक जीते। कक्षा 10 की आनया सिंह ने रजत पदक तथा कक्षा 9 की वनिका सिंह व सृष्टि सिंह ने कांस्य पदक जीता। खिलाड़ियों के स्कूल लौटने पर उनका स्वागत किया गया। स्कूल के डायरेक्टर सचिन वस व प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने आनया सिंह, वनिका सिंह व सृष्टि सिंह को बधाई दी और कहा कि उन्होंने स्कूल ही नहीं जनपद का गौरव भी बढाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें