मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःश्री खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा रविवार को वोल्गा पैलेस मालीवाडा में श्री श्याम प्रभु खाटू के षष्टम वार्षिकोत्सव व 90 वें मासिक संकीर्तन का किया गया। वार्षिकोत्सव में शहर भर से श्याम प्रेमी पधारे। बाबा की ज्योत प्रचंड अनिल कुमार व उषा गर्ग ने की। श्याम बाबा का पाठ संदीप सुल्तानिया द्वारा किया गया। नाटक के माध्यम से बर्बरीक जन्मए शीश का दान व बर्बरीक से बाबा श्याम बनने तक के सफर का मंचन किया गया जिसे देखकर भक्त भाव-विभोर हो गए। श्याम भजनों पर श्याम भक्त घंटों झूमते रहे। बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग व श्याम रसोई आकर्षण का केंद्र रही। आयोजक दिनेश कुमार गोयल ने सभी का स्वागत किया। अंबरीश कुमार बंसल, प्रदीप कुमार गर्ग, ब्रजेश गर्ग, हरिमोहन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि ने भी सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें