रविवार, 3 दिसंबर 2023

स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा एक अपराधी कोई मुठभेड़ मे गोली लगने से हुआ घायल/ गिरफ्तार


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा एक अपराधी कोई  मुठभेड़ मे  गोली लगने से हुआ घायल/ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा , जिंदा ब खोखा कारतूस बरामद किया है।

डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया कि स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड मे अभियुक्त जुनैद पुत्र शकील निवासी खानपुर थाना ट्रॉनिका सिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है । मुठभेड के दौरान अभियुक्त के दोनो पैर मे गोली लगी है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया है। 

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मुठभेड गिरफ्तार अभियुक्त जुनैद ने बताया कि दिनांक 30 नवंबर की शाम को खानपुर के जंगलों में दो लड़कियां व एक लड़का खड़े थे जिनको देखकर मैंने अपने अन्य साथी बुलाए जिसमें मैने व मेरे अन्य दो साथियों ने एक लड़की को झाड़ियो में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया तथा मेरे अन्य 2 साथीयो द्वारा दूसरी लड़की को झाड़ियो मे ले जाने की कोशिश की तब तक 1 गाड़ी आ गई थी और हम इनको छोड़कर भाग गए थे। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस की कई टीमों को अपराधियों को पकड़ने के लिए लगाया गया। आज पुलिस ने सफलता हासिल की। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम स्वाट टीम ग्रामीण मे विपिन कुमार, अरूण कुमार, पंकज आदि तथा थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस टीम शामिल रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें