गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ़ गाज़ियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट ने वरदान ब्लड बैंक के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर PDG जे. के. गौड़, PDG अशोक अग्रवाल, एम. सी. गौड़, क्लब के प्रेसिडेंट सुरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। PDG जे.के. गौड़ ने कहा कि रक्त दान महादान है और एक इंसान एक यूनिट रक्त देकर तीन व्यक्तियों को जीवन दान देता है और रक्तदान करने से स्वयं भी स्वस्थ रहता है। इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा रक्तदान महादान जो दूसरे के जीवन को बचाता है ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिएइस ब्लड कैंप में सभी ने बढ़ चढ़ कर योगदान किया| इस कैम्प में 53 यूनिट ब्लड इकठ्ठा किया गया| रोटरी क्लब के सहयोग से अनेको समाज सेवा के कार्य करता रहता है। जिसका उद्देश्य लोगो के अंदर समाज सेवा की भावना जाग्रत करना है, इसी के अंतर्गत इस ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया है। इस अवसर पर रो० जतिंदर कौर, रो० ज्योति रसावत, रो० निधि वंसल, रो० लताशा इंद्रजीत सिंह टीटू आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें