गाजियाबादः सेक्टर 12 प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में ऐनुअल स्पोर्टस डे का आयोजन किया गया। ऐनुअल स्पोर्टस डे में बच्चों ने कई प्रकार के गेम में दमखम दिखाया। ऐनुअल स्पोर्टस डे का षुभारम्भ मॉं सरस्वती की वंदना से हुआ। उसके बाद सभी हाउस के छात्र-छात्राओ ने हाउस फ्लैग लेकर मार्च पास्ट किया। स्लो साइकिल रेस, 100 मीटर रिले रेस, 200 मीटर रिले रेस, छोटे बच्चो के लिए फ्रॉग रेस इत्यादि आकर्षण का केंद्र रही। प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने विजयी छात्र-छात्राआंे को प्रषस्ति पत्र व् मैडल भ्देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने कहा कि खेलों का व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होता है। एक तरफ जहां ये षारीरिक व मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। वही दूसरी तरफ भविष्य निर्माण में भी जीविकोपार्जन के लिए नाना प्रकार के अवसर प्रदान करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें