गाजियाबादः विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विंटर कॉनिवाल फन एंड फ्रोलिक का आयोजन धूमधाम से किया गया। विंटर कॉनिवाल में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह का उदघाटन स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह व प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों का आत्मविश्वास बढाने व नया जोश जगाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्हें शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा दिखाने करा मौका मिलता है। अतः सभी बच्चों को ऐसे आयोजन में भाग लेना चाहिए। स्कूल के बच्चों ने पंजाब समेत अनेक राज्यों के लोक नृत्यों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्रिसमस सेलिब्रेशन, घोस्ट रूम, फैशन शो, योगा के अलावा फूड स्टॉल आकर्षण के केंद्र रहे। स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने सभी का स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें