मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विजयनगर में विद्यालय की छात्रा कुमारी *नैना* का भव्य स्वागत किया गया। नैना *सकुरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम* में दिनांक 10 दिसंबर से 16 दिसंबर( 6 दिन) के लिए जापान गई थी l कुमारी नैना का हाई स्कूल 2023की हाई स्कूल परीक्षा में विद्यालय में सर्वोच्च अंक92% प्राप्त करने पर किया गया उत्तर प्रदेश से पांच विद्यार्थियों का चयन सकुरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम में हुआ था। कुमारी नैना का स्वागत विद्यालय. बैंड की सुंदर धुन पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ विभा चौहान द्वारा माला व पुष्पगुचछ देकर किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षण हेतु कुमारी नैना की कक्षा 12 तक की फीस माफी गई साथ ही मोमेंटो प्रदान किया गया विजयनगर क्षेत्रवासी वैश्य समाज सेवा समिति के अध्यक्ष कपिल कुमार गर्ग ने छात्रा नैना को शॉल उड़ाकर वह ₹1100 की धनराशि देकर सम्मान किया कार्यक्रम में उपस्थित विवेक गोस्वामी, डॉ देवेंद्र त्रिपाठी संजय बिंदल संजय मिश्रा विद्यालय शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव प्रत्येक द्वारा भी नैना को पुरस्कार स्वरूप 1100 रुपए की धनराशि दी गई, विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा भी नैना का स्वागत किया गया। जापान के अपने अनुभव को साझा करते हुए सर्वप्रथम नैना ने विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ विभा चौहान को धन्यवाद दिया जिनके प्रोत्साहन एवं सफल प्रयास से उन्हें सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ नैना ने बताया कि जापान में उन्हें साइंस म्यूजियम देखने का अवसर मिला जहां पर विज्ञान से संबंधित मॉडल स्पेसिमेन देखें टोक्यो यूनिवर्सिटी में रिसर्च पेपर पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ जापान के वैज्ञानिक kAJITHA के लेक्चर को सुनने एवं MEIKEI HIGH SCHOOL के विद्यार्थियों और अन्य देशों से आए विद्यार्थियों के साथ विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी करने का अवसर प्रदान हुआ। Kazusi DNA laboratory Mitsubishi , Aerospaceindustry, Waseda University, Robotics industries देखने का अवसर प्राप्त हुआ विद्यालय की प्रधानाचार्य नैना को शुभकामना को देते हुए कहा कि वह इस तरह मेहनत करते हुए विद्यालय,व गाजियाबाद जनपद का नाम रोशन करें। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी बच्चे इस प्रकार विदेश यात्रा कर सकते हैं आवश्यकता है लगन व मेहनत से अपनी पढ़ाई करने की इस गौरवशाली अवसर पर नैना के माता-पिता भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें