शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

नमन डबास ने 5 विकेट लेकर एजीसीए को जीत दिलाई

 

 गाजियाबादःडीएवी पब्लिक स्कूल के मैदान पर एजीसीए व दिल्ली कोल्टस के बीच फ्रैंडली मैच खेला गया। मैच में एजीसीए 4 विकेट से विजयी रहा। मैच में दिल्ली कोल्टस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए। अभिनव वर्मा ने 29, सम्राट सिसोदिया ने 24 व कार्तिक ने 21 रन का योगदान दिया। एजीसीए के नमन डबास ने 5 विकेट चटकाए। 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एजीसीए ने विकास चौहान की नाबाद 75 रन की पारी की मदद से 24.5 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाए और 4 विकेट से मैच अपने नाम किया। अरनव रावत ने 32 रन का योगदान दिया। लकी कुमार व सम्राट सिसोदिया ने 2-2 विकेट लिए। मैच में 5 विकेट लेने वाले नमन डबास को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें