मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःटीपीजी क्रिकेट अकैडमी के अक्षत शर्मा ने प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब के खिलाफ शानदार शतक लगाया। इसके बावजूद टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पडा। टीपीजी क्रिकेट अकैडमी से मिले 217 रन के लक्ष्य को प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। दोनों टीमों के बीच मैच क्रिकेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। टॉस टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने अक्षत शर्मा के 98 गेंद पर बनाए शानदार शतक 100 रन की मदद से 40 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन बनाए। अव्यक्त त्यागी ने नाबाद 44 रन व संजय तन्नू ने 37 रन का योगदान दिया। अंकित कुशवाहा को 2 विकेट मिले। जीत के लिए मिले 217 रन के लक्ष्य को प्रोफेशनल क्रिकेट क्लब ने 39 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। अविनाश सिंह ने नाबाद 64 रन की पारी खेली। प्रिंस भूषण ने 41 रन, रितेश ने 28 रन व वंश त्यागी ने 26 रन का योगदान दिया। अवि शर्मा ने 2 विकेट लिए।
.............
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें