गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

वार्ड 37 शालीमार गार्डन कोणार्क पब्लिक स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत विधायक अतुल गर्ग ने गैस चूल्हें व आवासों की चाबी वितरित की


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज वार्ड 37 शालीमार गार्डन कोणार्क पब्लिक स्कूल में  प्रधानमंत्री मोदी  के द्वारा चलाई गई योजनाओं की प्रदर्शनी व लाभार्थियों को योजना से संबंधित कैम्प लगाया गया। 

कैम्प में मुख्य अतिथि विधायक अतुल गर्ग जी, पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी जी रहे। विशिष्ट अतिथि पार्षद रवि भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, मण्डल अध्यक्ष राजन आर्या, कैलाश यादव, अशोक , नरेश देवरानी ,डी एन कॉल, सोमनाथ, डाक्टर गुलशाद, सतीश सेन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों मे सहायक अपर नगर आयुक्त पल्लवी सिंह, परियोजना अधिकारी संजय, जोनल प्रभारी आर पी सिंह मोहन नगर जॉन, नीतीश एवम अन्य विभागों के अधिकारीगण योजनाओं से संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। विधायक अतुल गर्ग  ने समस्त पार्टी के कार्यकर्ताओं,जनप्रतिनिधि ,अधिकारीगण, जनता एवम लाभार्थियों को शपथ दिलाई है कि 2047 तक पूरे भारत को हम सभी को  विकसित भारत बनाना है।

विधायक अतुल गर्ग एवम पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने लाभार्थियों को गैस चूल्हा, घरों की चाबियां एवम अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरण किए। जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थि त्रिलोक चंद , बसंत लाल, अशरफी गुप्ता , राम शाह,  जाननदिन  बड़ी हरि, श्रीमती तारा देवी, सेठ प्रसाद वर्मा ,श्रीमती आशारानी ,गंगाराम को आवास की चाबिया वितरण की। प्रधानमंत्री  स्वनिधि योजना के लाभार्थी  गुरप्रीत सिंह , बलदेव सिंह,  मोहम्मद फैयाज, अब्दुल हमीद , वीरेंद्र कुमार,  कृष्णा , ताहिर खान,  रंजीत खान ,श्रीमती राजवती , विनोद , शाहनवाज , नन्हे , हरिराम, डालचंद को 10000 रुपए एवम अन्य चेक वितरण किए । उज्जवल योजना के लाभार्थी अजर ,करिश्मा, आयशा ,बॉबी, उसरा ,लक्ष्मीना ,मुस्कान को गैस चूल्हा वितरण किए । मंच संचालन स्थानीय पार्षद रवि भाटी ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें