शनिवार, 23 दिसंबर 2023

वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने मनाया अपना24वां स्थापना दिवस


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबाद। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने               अपना 24 वाॅ स्थापना दिवस 23 दिसंबर शनिवार को लायन्स नेत्र चिकित्सालय के सभागार मे समिति अध्यक्ष डाक्टर जे एल रैना की अध्यक्षता मे बहुत धूमधाम से मनाया ।समारोह के मुख्य अतिथि समिति के वरिष्ठ सदस्य आर ए गोयल जी थे  जिनका समिति के अध्यक्ष डाक्टर रैना ने  बुके देकर व सदस्यो ने करतल ध्वनि से  स्वागत किया। 

कार्यक्रम का  शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ  समिति के महासचिव आर के गुप्ता ने समिति की पृष्ठभूमि, उद्देश्यो एवं विभिन्न गतिविधियो से सदन को अवगत कराया उनहोने कहा कि देश का स्वर्णिम भविष्य शिक्षित बच्चो पर ही आधारित है इसलिए समिति   का प्रयास रहता है कि धन का अभाव उनकी शिक्षा मे बाधा न बने समिति इस वर्ष लगभग 9 लाख रूपए की धन राशी  बच्चो को छात्रवृत्ति के रूप मे बाट चुकी है। आज के कार्यक्रम मे 18 निराश्रित वृद्धो महिलाओ व पुरूषो को गर्म कपड़ो की किट देकर सम्मानित किया इसी के साथ समिति के 80 वर्ष पूर्ण करने वाले 9 सदस्यो व मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इसी कड़ी मे शहर के विभिन्न विद्यालयो के आर्थिक रूप से कमजोर 68 मेधावी छात्र छात्राओ को 275000  रूपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई। । 

मुख्य अतिथि ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज मे बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने समिति द्बारा किये जा रहे प्रयासो की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर समिति की स्मारिका जीवन ज्योति का विमोचन  भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।मंच संचालन वी पी रस्तोगी ने किया। 

तत्पश्चात कवि सम्मेलन  का शुभारम्भ जाने माने कवि गोविंद गुलशन जी की  अध्यक्षता मे  सुन्दर सरस्वती बंदना के साथ हुआ जिसमे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कविओ श्री  विनोद पांडेय, श्रीमती अंजू जैन,सुश्री शैलजा सिंह,डा चेतन आनंद ने अपनी अपनी सुन्दर रचनाओ से उपस्थित श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर  सभी की खूब वाहवाही लूटी कवि सम्मेलन का संचालन चेतन आनंद द्वारा किया गया।अध्यक्ष डाक्टर रैना ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलता का मूल मंत्र कठिन परिश्रम है अतः खूब पढो।डाः रैना ने सभी कविओ को सम्मानित किया व कार्यक्रम मे अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद दिया और आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित सदस्यो,मातृशक्ति व अतिथियो का धन्यवाद किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह समाप्त हुआ। तत्पश्चात सभी आगंतुको ने एन पी अग्रवाल जी द्वारा प्रायोजित स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर हरिपाल सिंह,अनिल चौधरी,वी के शर्मा , विनोद भार्गव, वी पी सिंह, रमेश अरोरा,बी जी शर्मा,रंजनाभार्गव, राजश्री रैना,एम बी भारद्वाज,मिथलेश बंसल, डी के शर्मा आदि बडी संख्या मे वरिष्ठ जन व मातृशक्ति उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें