बुधवार, 20 दिसंबर 2023

24 और 25 दिसंबर को गाजियाबाद में होगा भव्य राष्ट्रीय ज्योतिष और वास्तु सेमिनार


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र गाजियाबाद के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 19वां वृहद राष्ट्रीय एवं ज्योतिष सेमिनार का आयोजन दिनांक 24 और 25 दिसंबर को किया जाएगा।

केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य शिवकुमार शर्मा  ने बताया कि संस्था के द्वारा यह 19 वां राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु सेमिनार है ।इसमें पूरे भारतवर्ष से लगभग  300 विद्वान पधार रहे हैं। यह सेमिनार विद्वानों ,श्रोतागण और जिज्ञासुओं के लिए बिल्कुल निःशुल्क है। कार्यक्रम का आयोजन लायंस आई हॉस्पिटल /लायंस एनैक्सी सेमिनार हॉल में होगा। सेमिनार आयोजन समिति के कोऑर्डिनेटर एवं प्रोग्राम कंट्रोलर डॉ. सतीश भारद्वाज ने बताया कि यह सेमिनार अब तक के सेमिनारों में सबसे बड़ा होगा । सेमिनार में लगभग 300 विद्वानों के अलावा श्रोतागण भी भाग लेंगे. इसलिए कुल संख्या 400 से अधिक हो सकती है। भारत के विभिन्न प्रदेशों ,शहरों से  पधारने वाले  विद्वानों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। जो विद्वान रात्रि विश्राम करना चाहते हैं उनके लिए रात्रि विश्राम व भोजन की व्यवस्था भी की गई है। सेमिनार में अतिथियों ,विशिष्ट अतिथियों  के अलावा निम्नलिखित विद्वानों का मार्गदर्शन हमें मिलेगा। फरीदाबाद से डॉ. आनंद भारद्वाज अंतरराष्ट्रीय वास्तु कंसलटेंट, दिल्ली से डॉ.एस एच रावत ,अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य ,दिल्ली से  डॉक्टर बी एम सेखरी , लाल किताब एक्सपर्ट,डा. केपी मुद्गल ज्योतिषाचार्य , कांगड़ा से कुमारी रोजी जसरोटिया ,सहारनपुर से महामंडलेश्वर कौशल किशोर जी, अहमदाबाद से डॉक्टर उर्विश गांधी, ज्योतिषाचार्य, गाजियाबाद से इंजी. हिमांशु गर्ग, चंडीगढ़ से डॉ. रितु सूद ,मोदीनगर से डॉ. मुकेश जैन, डॉ. विनायक पुलह , झुंझुनू से आचार्य अभिमन्यु पाराशर ,मुंबई से पं.युधिष्ठिर पांडे ,प्रतापगढ़ से बृजमोहन शर्मा, जयपुर से पंडित बजरंग लाल शर्मा ,कानपुर से डॉ. अनुज पाल, सुमेरपुर से पंडित सुरेश गौड़, शामली से अचार्य सुशील चौहान, कन्नौज से पंडित संतोष जी, बदायूं से पंडित उपेंद्र कुमार उपाध्याय, ऋषिकेश से पंडित भूपेश शास्त्री, नागपुर से आचार्य वामन हरि,आगरा से डॉ. आर के शर्मा ,रायपुर से माधव कृष्ण शास्त्री, सालासर धाम से डॉ. ज्योति  पुजारी, कोटा से आचार्य जगदीश बेदी, अल्मोड़ा से पं. जी. सी. शास्त्री ,देहरादून से आचार्य सुनील माथुर ,भोपाल से डा.सपना गुप्ता, मोहाली से गौतम कोठारिया ,लुधियाना से डॉक्टर अश्विनी खन्ना ,पटना से आचार्य बाल्मिकि प्रसाद ,कानपुर से शालिनी बाजपेई, पठानकोट से सुनील शर्मा ,नागौर से आचार्य दिनेश प्रेम शर्मा आदि विद्वान पधारेंगे।

कार्यक्रम के महामंत्री  अजय कुमार जैन ने बताया कि संस्था द्वारा यह 19 वां राष्ट्रीय सेमिनार है। सेमिनार के उद्घाटन सत्र / प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार गोयल ,एमएलसी विधायक, द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. आनंद भारद्वाज अंतर्राष्ट्रीय वास्तु कंसलटेंट रहेंगे .तृतीय सत्र में मुख्य अतिथि के पी गुप्ता  समाजसेवी रहेंगे। सेमिनार में सत्र के अनुसार अध्यक्षता क्रमशः डॉक्टर सुनील गुप्ता,  राजेश बंसल, श्रीमती मालविका सिंह  करेंगे। 25 दिसंबर को नि:शुल्क ज्योतिष, वास्तु ,लाल किताब ,हस्तरेखा ,टैरो कार्ड आदि विधाओं के द्वारा जनसाधारण की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। जो पूर्णतया  निःशुल्क होगा। विभिन्न विधाओं के आचार्य  सभी जिज्ञासुगणों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें