बुधवार, 27 दिसंबर 2023

वारियर क्रिकेट क्लब को हराकर श्री क्रिकेट क्लब ने दीवान टी 20 सुपर लीग जीती

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादः श्री किकेट क्लब ने वारियर क्रिकेट क्लब को 29 रन से हराकर दीवान टी 20 सुपर लीग जीत ली। श्री क्रिकेट क्लब के से मिले 186 रन के टारगेट के जवाब में वारियर क्रिके क्लब 156 रन पर आउट हो गया। दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में टॉस श्री क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने प्रशांत शर्मा केे 33, सौरव शर्मा के 28 तथा गौरव त्यागी व मगन के 20-20 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन का स्कोर बनाया। आमिर मलिक ने 3 व मोहनीश ने 2 विकेट लिए। 186 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वारियर क्रिकेट क्लब 18 ओवर में 156 रन पर आउट हो गया। भोलू ने 39 व एम शुएब ने 20 रन बनाए। प्रशांत शर्मा व मोहित गोस्वामी को 3-3 तथा आशीष भारद्वाज को 2 विकेट मिले। शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहित गोस्वामी को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें