रविवार, 5 नवंबर 2023

आरकेजीआईटी में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिताओं का भव्य समापन


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। राजकुमार गोयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गाजियाबाद में ऐकेटीयू लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय डॉ. अब्दुल कलाम इंटर यूनिवर्सिटी खेल-कूद प्रतियोगिताओं का शानदार समापन हुआ।  इन खेल प्रतियोगिता में 19 महाविद्यालयों के 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स, जैवलिन थ्रो,  वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कब्बड़ी, खो खो , बैडमिंटन, चेस एवं टेबल टेनिस खेलों में भाग लिया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का जोनल चैंपियन एकेजीईसी गाजियाबाद रहा। केआईईटी दूसरे स्थान पर व आरकेजीआईटी तीसरे स्थान पर रहा।

खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  रणविजय सिंह एडीएम गाजियाबाद ने सभी खेलों की विजेता टीम्स को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया। 

आरकेजीआईटी ग्रुप के वाइस चेयरमैन  अक्षत गोयल, ग्रुप एडवाइजर प्रो. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डी.के. चौहान, संस्थान के निदेशक डॉ.बी.सी. शर्मा ने विभिन्न तकनीकी विद्यालयों से आए हुए सभी प्रतियोगियों का खेलों मैं भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया और विजयी टीम्स को बधाई दी।डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर एच.जी. गर्ग ने दो दिवसीय खेलों के आयोजन से संबंधित संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन स्टूडेंट एक्टिविटीज काउंसिल की अध्यक्षा डा. पूनम सी कुमार व उनकी समस्त टीम्स ने किया। वोट ऑफ थैंक्स जोनल फेस्ट कन्वीनर आलोक कुमार त्यागी द्वारा दिया गया।कार्यक्रम की आयोजन समिति में डॉ. संजीव गोयल, डॉ. नीना शर्मा, डॉ. संजय सिंह, डॉ. अमित शर्मा, डॉ.मनोज मंगल आदि का विशेष योगदान रहा। खेल प्रतियोगिता के दौरान डिसिप्लिन मेंटेन चीफ कन्वीनर डॉ पुनीत चंद्र श्रीवास्तव व उनकी टीम्स के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल डॉ. मोनिका सचदेवा, बीसीए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहित जिंदल, डीन एकेडमिक डॉ. रविंद्र कुमार यादव, डीन ईआईआई डॉ. पुनीत चंद्र श्रीवास्तव, डीन एक्रीडिटेशन डॉ. रामेंद्र सिंह व सभी विभागों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।


रिजल्ट इस प्रकार रहे:

खोखो ( गर्ल्स):

विनर  - आईपीईसी

रनर अप - एकेजीईसी


खोखो (बॉयज):

विनर  - आरकेजीआईटी

रनर अप - एकेजीईसी


एथलेटिक्स (400 मीटर):

गोल्ड 

(बॉयज)- एबीईएसईसी & (गर्ल्स)-  आईपीईसी 


एथलीटिस (100 मीटर):

 गोल्ड

(बॉयज)-केआईईटी 

(गर्ल्स)-आईपीईसी 


हाई जंप :

गोल्ड

(बॉयज)- आरकेजीआईटी

(गर्ल्स)- एकेजीईसी

वॉलीबाल:

गोल्ड


(गर्ल्स)- ऐकेजीईसी

ज्वेलिन थ्रो:

गोल्ड

(बॉयज)- आरकेजीआईटी

(गर्ल्स)- एकेजीईसी

बैडमिंटन :

गोल्ड

(बॉयज)-केआईईटी 

(गर्ल्स)- केआईईटी

बास्केट बॉल:

गोल्ड- आरकेजीआईटी

शॉर्ट पुट:


बॉयज कैटेगरी में गोल्ड -ए बी ई एस आई टी को और 

गर्ल्स  कैटेगरी में गोल्ड  -ए बी ई एस ई सी को मिला!


एथलेटिक्स  (800 मीटर)


बॉयज एंड गर्ल्स दोनो कैटेगरी  में  गोल्ड ए बी ई एस ई सी को मिला !


लॉन्ग जंप:


बॉयज  कैटेगरी में गोल्ड के आई ई टी को 

गर्ल्स कैटेगरी में गोल्ड आर के जी आई टी एम को मिला!


डिस्कस थ्रो:

बॉयज  कैटेगरी में गोल्ड आर के जी आई टी एम को और 

गर्ल्स  कैटेगरी में गोल्ड आर के जी आई टी को मिला !


एथलेटिक्स


(200 मीटर):

बॉयज कैटेगरी में गोल्ड  ए बी ई एस ई सी को और 

गर्ल्स  कैटेगरी में गोल्ड के आई ई टी को मिला!

कबड्डी:

गर्ल्स कैटेगरी में आई पी ई सी ने बाजी मारी और ब्वॉयज कैटेगरी में आर के जी आई टी ने जीत हासिल की !

चेस :

बॉयज कैटेगरी में आर के जी आई टी विनर रही और गर्ल्स कैटेगरी में ए बी ई एस आई टी ने जीत हासिल की!

वॉलीबाल:

ब्वॉयज कैटेगरी में आर के जी आई टी ने बाजी मारी और के आई ई टी रनर अप रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें