बुधवार, 22 नवंबर 2023

समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में श्रद्धेय नेता मुलायम सिंह की जयंती मनाई, किया विशाल भंडारे का आयोजन

 

                      मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद।समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय ग़ाज़ियाबाद में समाजवादी पार्टी के  संस्थापक ,देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ,पद्म विभूषण धरतीपुत्र ,सामाजिक न्याय के पुरोधा श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की जयंती जिला अध्यक्ष फ़ैसल हुसैन एवं महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में मनाई गई । समाजवादियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर विनम्र श्रद्धाजंलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष फ़ैसल हुसैन ने श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के सामाजिक,सांस्कृतिक ओर राजनेतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेता जी का जन्म 22 नवंबर 1939 को सैफई गाँव में हुआ तथा 10 अक्टूबर 2022 को  मेदांता अस्पताल दिल्ली में अंतिम सांस ली । आपके पिता  स्वर्गीय सुघर सिंह यादव व माता मूर्ति देवी यादव की पांच संतानों में आप सबसे बड़े थे । आपने मैनपुरी के इंटर कॉलेज में अध्यापन कार्य किया।सामाजिक न्याय के लिए नेताजी 9 बार जेल गए। नेताजी आठ बार विधानसभा के सदस्य तथा सात बार लोकसभा के सदस्य तथा तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे । आगरा विश्वविद्यालय से परास्नातक किया ।आप 1967 में पहली बार सोशलिस्ट पार्टी से विधायक बने । वर्ष 1977 में पहली बार राज्य मंत्री बने ।1980 में लोकदल के अध्यक्ष बने ।1982 से 85 तक विधान परिषद में विपक्ष के नेता  के पद पर रहे । 1989 में आप पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। 

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि आधुनिक समाजवादी आंदोलन के जनक श्रद्धेय नेता जी ने  4 अक्टूबर 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की । 1993 में आप दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने । 1996 में मैनपुरी से सांसद बने  ।  1999 में भारत के  केन्द्रीय रक्षा मंत्री बने । 1999 में संभल में कन्नौज से सांसद बने । सन 2003 में तीसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने । सन 2004 में गन्नौर  से विधायक बने  183899 मतों से रिकॉर्ड जीत हासिल की ।  2014 में आजमगढ़ व  मैनपुरी से सांसद बने । 2019 में मैनपुरी से सातवीं बार सांसद चुने गए । 2012 में लंदन में अंतर्राष्ट्रीय ज्यूरी पुरस्कार से सम्मानित किए गए । चौधरी चरण सिंह ने आपको लिटिल नेपोलियन कहा। आपने हमेशा गरीबों, वंचितों ,अल्पसंख्यको व पिछड़ों की राजनीति की तथा उनकी तरक्की के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की । श्री मुलायम सिंह यादव के विचारों में समाजवाद विद्यमान था ।  समाजवादी व्यवस्था मानवता पर ही पूरी तरह आधारित है ।   पूर्व राज्यमंत्री राकेश यादव ने कहा कि हमें नेता जी के बताये हुए रास्ते पर चल कर ग़ैर बराबरी दूर करके बराबरी के आधार पर समाज की व्यवस्था करनी होगी !आज भारतीय जनता पार्टी  के शासन से भारतीय समाज का प्रत्येक गरीब एवं पिछड़ा परेशान है। पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने कहा कि अल्पसंख्यकों,पिछड़ों एवं गरीबों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं  राजनीतिक स्वतन्त्रता से ही देश का भला हो सकता है। देश के कल्याण के लिए वैज्ञानिक सोच ओर शिक्षा व किसानों की प्रगति आवश्यक है । लोकसभा प्रभारी प्रमोद त्यागी ने कहा अब हमें अपने हक और अधिकार के लिए खड़े हो जाना चाहिए । मिशन 2024 की कामयाबी के लिए तन मन धन से इंडिया गठबंधन का जो भी प्रत्याशी हो उसकी कामयाबी के लिए अभी से रणनीति बनानी चाहिए ।                                     इस अवसर पर फैसल हुसैन एडवोकेट जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव एडवोकेट महानगर अध्यक्ष राकेश यादव पूर्व एमएलसी पूर्व मंत्री जितेंद्र यादव पूर्व एमएलसी प्रमोद त्यागी प्रभारी राजन कश्यप ,जेपी कश्यप ,नाहर सिंह यादव एडवोकेट ,कुंवर अयूब अली एडवोकेट ,विशाल वर्मा ,संजीव चौधरी ,प्रवेश बेसोया ,मनोज पंडित , गुलाब यादव ,सत्येंद्र शर्मा ,अनुष्का सिंह ,कल्लन पार्षद ,सचिन शर्मा , देवव्रत धामा, कालूराम राम प्रदेश सचिव,प्रवेज चौधरी ,शोएब नगर अध्यक्ष ,मनीषा त्यागी ,नितिन त्यागी ,श्रवण त्यागी, बाबू सिंह आर्य ,रमेश चंद्र यादव, सौदान गुर्जर, अब्बास हैदर ,कमलेश चौधरी ,कमलेश यादव ,नरेश बतरा ,ललित यादव ,जयवीर सिंह ,अमित बालियान, फारूक सिद्दीकी ,अंशु ठाकुर ,विवेक यादव ,चांद कौसर हुसैन ,कर्मवीर सिंह ,रामपाल सिंह राजोरा ,निसार कसार ,सतीश सोनी ,चंद किशोर सिंह ,ऋतु खन्ना ,मुरलीधर यादव रामप्यारे यादव ,पुष्पा शर्मा ,साजिद सैफी ताहिर हुसैन ,रिजवान चौधरी ,कृष्णा ढाकोलिया ,जुबेर चौधरी ,शौकत अली इकराम खान ,दीपक शर्मा  ,विजेंद्र शर्मा ठाकुर विक्की सिंह ,उपेंद्र यादव ,धीरेंद्र यादव ,सर्वेश यादव मधु चौधरी किरण कालिया राज देवी चौधरी अंजू ढाकोलिया वीरेंद्र वाल्मीकि गुलाब यादव मुकेश यादव राकेश प्रमुख पिंटू यादव, सुरेंद्र यादव ,आशा सचदेव, शशि वर्मा, निखिल खत्री, आरिफ चौधरी हाजी ,नूर हसन चौधरी ,शाहिद खान, गुल मोहम्मद मंसूरी ,नवरत्न सिंह, फिरोज चौधरी ,ललित गुर्जर जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ,असलम कुरैशी कारी ,आरिफ़ अहमद, पंकज  सत्येंद्र, बबल बैसला विधानसभा अध्यक्ष राहुल यादव, राजपति यादव, योगेश्वरी गुर्जर, संजय पटेल आदि उपस्थित हुए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें