गाजियाबाद। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद इकाई द्वारा अध्यक्ष जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जी IAS की प्रेरणा से गाजियाबाद खोड़ा निवासी कैंसर रोग पीड़ित अनिल कुमार गोस्वामी का कुशल क्षेम जानने के लिए सभापति डॉ सुभाष गुप्ता, सचिव डॉ किरण गर्ग व सुषमा गुप्ता लाभार्थी के घर पहुंचे।
ज्ञातव्य हो पिछले दिनों रेड क्रॉस गाजियाबाद के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंहIAS द्वारा इस मरीज की जानकारी हासिल करने के लिए दिशा निर्देश गाजियाबाद उपाध्यक्ष मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर के आदेशानुसार अनुकरण करते हुए सभापति डॉ सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में जीवन यापन गृह उपयोगी खाद्य सामग्री देते हुए मरीज को सांत्वना भी दी ताकि रोग से स्वयं सामना करने के तैयार रहे।
ध्यान योग करें तो स्वयं रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ जाएगी।
रोगी के सभी कागजों, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड की जांच करके छाया प्रति ली जिससे कि जिला मुख्यालय भेज कर मरीज को उत्तम चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें