मंगलवार, 7 नवंबर 2023

राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में दिवाली मेला लगा

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबादःराम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज गाजियाबाद के कॉमर्स विभाग द्वारा मंगलवार को कॉलेज परिसर में दिवाली मेले का आयोजन किया गया। मेले में कॉलेज की छात्राओं व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। मेले का उदघाटन कॉलेज के अध्यक्ष कृष्णवीर सिरोही, प्रधानाचार्य डॉण् नीतू चावला व रजिस्ट्रार शशि खन्ना ने किया। उन्होंने कहा कि दिवाली का पर्व हमारे जीवन में नई उमंग व जोश भर देता है। हम सभी को यह पर्व आपस में मिल-जुलकर मनाना चाहिए। मेले में मेले कॉलेज की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों व खेलों के स्टॉल लगाए। कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. शालू भसीन व अन्य शिक्षक भी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें