मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
दिल्लीःशाति निकेतन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल सेक्टर 19 द्वारका न्यू दिल्ली की छात्रा मीनल ने सीबीएसई नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। मीनल ने चैेपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीबीएसई नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून उत्तराखंड में 5 नवंबर से 9 नवंबर तक हुआ था।
जिसमें सीबीएसई के देश भर के स्कूलों के खिलाडियों ने भाग लिया था। अंडर.14 गर्ल्स कंपाउंड राउंड में शांति निकेतन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल सेक्टर 19 द्वारका न्यू दिल्लीए की छात्रा मीनल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता तथा अपने स्कूल व राज्य का नाम रोशन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें