गाजियाबाद। आज 6 नवंबर को उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने लोहा मंडी क्षेत्र में सड़कों और नालों के निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता को देखने के लिए औचक भ्रमण किया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के और नगर निगम गाजियाबाद के अधिकारी गण उपस्थित रहे लोहा मंडी के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन और अन्य पदाधिकारी और व्यापारियों के साथ-साथ कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया साउथ साइड जीटी रोड अमृत स्टील कंपाउंड स्वदेशी कंपाउंड साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया इत्यादि क्षेत्रों से भी पदाधिकारी पधारे हुए थे उनके साथ एक बैठक भी की गई जिसमें मयूर माहेश्वरी ने सभी क्षेत्र के पदाधिकारी और उद्यमियों से आमने-सामने वार्ता करते हुए अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और समाधान का आश्वासन दिया । लोहा मंडी के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन में जनपद गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट नगर न होने के कारण वाहनों को पार्क करने की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में और जहां-तहां भारी वाहन पार्क कर दिए जाते हैं जिससे बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है साथ ही लोहा मंडी क्षेत्र में भूमि कम पड़ रही है जिस कारण अधिक बड़ी भूमि में लोहा मंडी विकसित करने की आवश्यकता के लिए भी निवेदन किया कि लोहा मंडी औद्योगिक क्षेत्र को बड़ी भूमि में विकसित किये जाने के लिए मांग की।
सभी उद्यमियों ने विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र के सड़क और नाले निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा धन उपलब्ध करा कर कार्य प्रारंभ करने के लिए खुशी व्यक्त की और मयूर माहेश्वरी और उनकी समस्त टीम के साथ-साथ नगर निगम का हार्दिक धन्यवाद दिया । मयूर माहेश्वरी ने विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को भी समुचित करने के लिए अवगत कराया कि सभी औद्योगिक क्षेत्र के लिए धन उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका प्रस्ताव पास हो गया है और शीघ्र ही हाई मास्ट लाइट्स और स्ट्रीट लाइट्स के लिए निविदा आमंत्रित करी जाएगी उसके उपरांत कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। लोहा मंडी क्षेत्र में मयूर माहेश्वरी द्वारा अपनी समस्त टीम के साथ भमण के दौरान गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन और अन्य औद्योगिक क्षेत्र के पदाधिकारी लोहा मंडी क्षेत्र के पदाधिकारी और व्यापारी उपस्थित रहे उसके उपरांत बैठक में भी आज मुख्य रूप से लोहा मंडी से अतुल कुमार जैन, राजकुमार अग्रवाल इंद्र मोहन कुमार, सुबोध गुप्ता, अंबरीश जैन, दीपक सिंघल, मोहनलाल अग्रवाल, सतीश बंसल, सुरेश गुप्ता अनुराग अग्रवाल, संजय गोयल, सुनील जैन, कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया से अरुण शर्मा साउथ साइड जीटी रोड से हरिओम चौहान बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया से सुशील अरोड़ा राजीव अरोड़ा सौरभ मित्तल अमृत स्टील कंपाउंड से सत्यभूषण अग्रवाल साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया से दिनेश मित्तल मुकेश गुप्ता आरएस तोमर स्वदेशी कंपाउंड से अजीत सिंह नंदा और बड़ी संख्या में उद्यमी इत्यादि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें