मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःनेहरू क्रिकेट स्टेडियम नेहरू नगर में चल रही कार्पेडियम बी आर शर्मा चैंपियन ट्रॉफी में सोमवार को खेले गए मैच में थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी विजयी रही। टीम ने एमिल को 5 विकेट से हराया। एमिल ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी की व 39 ओवर में 217 रन पर आउट हो गई। संचित शर्मा ने सबसे अधिक 68 रन बनाए। विकास सिंह ने 53 व हर्ष नेगी ने 38 रन का योगदान दिया। अक्ष, स्वरित यादव व गौरव सिंह को 2-2 विकेट मिले। थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी ने 38 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। विजय शर्मा ने 70 रन की पारी खेली। अंकुर कौशिक ने 47 रन बनाए। नमन शर्मा 32 रन बनाकर नॉट आउट रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजय शर्मा को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें