गाजियाबाद। जाने माने ईएनटी विशेषज्ञ डा. बीपी त्यागी अब राजनीति में भी दमखम दिखाएंगे। वे 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं। छठ पर्व में हिंडन के आसपास हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा किए जाने पर आपत्ति करने वाले डा. बीपी त्यागी का पूर्वांचल समाज द्वारा पुतला फूंके जाने को लेकर अपना पक्ष रखने के लिए प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। आरडीसी स्थित कृष्णा सागर होटल में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में डा. बीपी त्यागी ने स्पष्ट किया कि वे समाज के विरोध नहीं है बल्कि विरोधी हैं तो व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे लोगों के हैं। मेरे कहने भर का आश्य यह था कि हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा करने वालों को कभी क्या मैली हो चुकी हिंडन की याद क्यों नहीं आती है। हिंडन रोज तड़प रही है, उसके पुनरोद्धार पर क्यों ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर प्रदूषण की चपेट में है, प्रदूषण को लेकर क्यों कोई उपाए नहीं किए जा रहे हैं। राष्ट्रवादी जन सत्ता दल के बैनर तले आयोजित की गई प्रेस कान्फ्रेंस में पार्टी के अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि त्यागी भूमिहार व पूर्वाचल समाज में कोई तो है जो दरार डाल रहा है।उन्होंने कहा कि मेरा पेशा मानवता की सेवा करना है। कोई व्यक्ति विशेष पुरबिया समाज और त्यागी भूमिहार समाज के बीच में अपने राजनीतिक स्वार्थ को साधने के लिए फूट डालने की कोशिश कर रहा है। मेरे शब्दों को तोड़ मरोड़कर, उनका गलत अर्थ निकालकर, पुरबिया समाज को भ्रमित करने की चेष्ठा की गई है। पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डा. बीपी त्यागी ने कहा कि त्यागी भूमिहार समाज व राष्ट्रवादी जनसत्ता दल पार्टी की 3668 संस्थाओं के सभी सदस्य उनके वक्तव्य से सहमत हैं और आज उन्होंने अपने प्रतिनिधि भेजकर इस मुहिम में मेरा साथ देने का वादा किया है। राष्ट्रवादी जन सत्ता दल के अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी के साथ पूर्व मे हुए वार्तालाप के रुझान में समाज की स्वास्थ सेवाओं को प्रथम रखते हुए कुछ निर्णय लिए गए हैं। पांच लाख सहयोग धनराशि जो राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के सभी सदस्यों व उनके आश्रित जनों को उपलब्ध कराया जाएगा जिसका लाभ वो किसी भी बीमारी के लिए किसी भी अस्पताल मे ले सकते हैं। राष्ट्रवादी जन सत्ता दल के मेम्बर को फ्री ब्लड बैंक सेवा दी जाएगी जिसमें किसी भी समय कोई भी मेम्बर जरूरत पड़ने पर उसका लाभ उठा सकता है। सभी समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल परिवार 7 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2024 तक 111 कान के परदे निशुल्क बनाएगा। हॉस्पिटल की हेल्पलाइन नंबर 0120-4552014 पर कॉल करके अपना पंजीकरण आज से 5 अप्रैल, 2024 तक कर सकते हैं।
पार्टी के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दूत्व कार्ड खेलकर समाज में वैमनस्यता बढ़ाने का कार्य कर रही है, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में भाजपा के कथित नेता व कार्यकर्ता लगे हुए हैं। संविदा पर कर्मियों को रखने के लिए पैसों का मोटा खेल चल रहा है और सिफारिश कराने के नाम पर मोटी रकम ऐंठने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी अपने सदस्य बना रही है। उन्होंने डा. बीपी त्यागी को पार्टी का अहम किरदार बताते हुए कहा कि पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है। जिन लोगों ने डा. बीपी त्यागी का पुतला फूंका है उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी। चाहे पार्टी के कार्यकर्ताओं को डीएम और कमिश्नर के कार्यालय और आवास का घेराव ही क्यों न करना पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें