मंगलवार, 28 नवंबर 2023

गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर दशमेश दरबार प्रताप विहार में विशेष कीर्तन दरबार

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। प्रताप विहार गाजियाबाद में गुरूद्वारा दशमेश दरबार में प्रात श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ की समाप्ति के उपरांत कीर्तन हुए तथा शाम को विशेष कीर्तन दरबार आयोजित किया गया ।शाम को रहरास साहिब के पाठ के उपरांत हजूरी रागी भाई राजपाल सिंह ने कीर्तन किया तदुप्रांत दिल्ली से आए भाई अरमिंदर सिंह जी ने कीर्तन किया।दरबार साहिब में दीपमाला हुई जिसकी अलौकिक सौंदर्यता थी। इस अवसर पर सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी ने सभी को हार्दिक बधाई दी तथा सभी का आभार व्यक्त किया।

गुरूद्वारा दशमेश दरबार के अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह बिट्टू,सरदार जुझार सिंह सरदार सुखविंदर सिंह ने अग्रणीय लोगो को समानीत किया।इस अवसर पर सरदार दयाल सिंह,हरविंदर सिंह गुरप्रीत सिंह,जगमोहन सिंह,रामबीर सिंह, संदीप सिंह,देसराज देसी, पीयूष लखानी, कुलदीप सिंहआदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें