बुधवार, 22 नवंबर 2023

संजीव गुप्ता के निवास पर पहुंचे यूथ आईकॉन नीरज सिंह, हुआ जोरदार स्वागत


मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

यूथ आईकॉन का ढोल नगाड़े और शंखनांद से हुआ स्वागत

अधिकांश जनप्रतिनिधि एवं शहर भर के गणमान्यजन रहे संजीव गुप्ता के निवास पर उपस्थित

संजीव गुप्ता के परिवार ने किया युवा नेता का पुष्प वर्षा करके अभिनंदन

समरकूल कूलर की नयी और अत्याधुनिक रेंज के प्रथम कूलर को किया युवा आईकॉन नीरज सिंह ने लांच

गुप्ता परिवार के अभिनंदन से गदगद हुए युवा हृदय सम्राट नीरज सिंह

गाजियाबाद। बुधवार को समरकूल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव कुमार गुप्ता के निमंत्रण पर, युवा हृदय सम्राट, यूथ आईकॉन एवं फिक्की के चेयरमैन नीरज सिंह गुप्ता परिवार से मुलाकात के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंचे।  

दीपावली के समय संजीव कुमार गुप्ता ने नीरज सिंह से उनके दिल्ली निवास पर मुलाकात करके अपने गाजियाबाद निवास पर आने का विनम्र आग्रह किया था जिसे  सहर्ष स्वीकार करते हुए युवा आईकॉन ने बुधवार को अपना वह वादा पूरा किया। नीरज सिंह लगभग दोपहर 3:00 बजे संजीव गुप्ता के निवास पर पहुंचे, उनके आगमन पर गुप्ता परिवार ने अपनी प्रसन्नता का इजहार करते हुए पुष्प वर्षा व आरती करके उनका स्वागत किया।

 इस मौके पर आतिशबाजी और ब्राह्मणों के शंखनाद ने स्वागत में चार चांद लगा दिए। संजीव गुप्ता व राजीव गुप्ता ने पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए पटका व पगड़ी पहनकर युवा नेता का स्वागत किया तथा स्वागत कार्यक्रम में शहर के अनेकों जनप्रतिनिधियों के साथ गणमान्यजन और व्यापार मण्डल के अनेकों लोग भी उपस्थित रहे तथा सभी ने नीरज सिंह का बारी बारी से स्वागत सत्कार किया। इस दौरान नीरज सिंह ने अपने कर कमल के द्वारा समरकूल के नए उत्पादन कमर्शियल कूलर को भी लॉन्च किया तथा तथा बाद में समरकूल के कामर्शियल कूलर की कंपलीट रेंज को बनारस में लांच करने की स्वीकृति भी नीरज सिंह ने दी इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्यजन की उपस्थिति और गुप्ता परिवार के जोरदार स्वागत से गदगद हुए युवा नेता नीरज सिंह ने अपनी अपार ख़ुशी वयक्त करते हुए गुप्ता परिवार एवं समस्त उपस्थित गणमान्यजन का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर दुद्धेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत पूज्य नारायण गिरी जी, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, शहर विधायक अतुल गर्ग, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व महापौर आशा शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता पृथ्वी सिंह कसाना, बलदेव राज शर्मा, के डी त्यागी, सौरभ जायसवाल, भानू शिशोदिया, मयंक गोयल, बोबी त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार राज कौशिक, सलामत मियाँ, संदीप सिघल, मनोज गुप्ता, दीपक भाटी, अशोक ओझा, अशोक शर्मा, सुब्रतो भट्टाचार्य, राजकुमार राणा, पार्षद प्रवीन चौधरी, शिवम शर्मा व्यापार मण्डल के राजू छाबड़ा, अनिल अग्रवाल सांवरिया, मुकेश सिघल, व मुनेन्द्र शिशोदिया, इमरान रिजवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें