सोमवार, 13 नवंबर 2023

केसीए इलेविन ने पीएस चैलेंजर्स को हराया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादः केसीए इलेविन ने पीएस चैलेंजर्स इलेविन को 8 विकेट से हरा दिया। 121 रन के लक्ष्य को उसने 2 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया। मैच न्यू जीएमएस ग्राउंड पर खेला गया। टॉस पीएस चैलेंजर्स ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम 21 ओवर में 120 रन पर आउट हो गई। सिद्धम जैन ने 26 रन, कार्तिक मिश्रा ने 20 रन, जतिन ने 17 रन व अंकित ने 15 रन का योगदान दिया। खुशहाल ने 3 व हर्षिल ने 2 विकेट लिए। 121 रन के लक्ष्य को केसीए इलेविन ने आसानी से 13.2 ओवर में 2 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। हर्षिल ने 60 रन की शानदार पारी खेली। अर्शदीप गिल ने नाबाद 31 रन बनाए। बल्ले व गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले हर्षिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें