गाजियाबाद। श्री ठाकुर द्वारा विद्यालय में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए मिशन श्रीलाईफ को आधार बनाकर दिवाली फिएस्टा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूक कर जीवन को प्रदूषण मुक्त बनाने की भावना का विकास करना था। विद्यालय को इसी प्रकार से सजाया गया था । छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से दिखाया कि किस प्रकार विघ्नहर्ता गणेश भगवान प्लास्टिक रूपी गलत भावनाओं को वश में रखने का संदेश दे रहे हैं।विद्यालय की छात्राओं द्वारा भजन गायन की सरस प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।विद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया फैशन शो आकर्षण का केन्द्र रहा,जिसमें छात्राओं ने विभिन्न रंगों के परिधानों द्वारा रंगों का मानव मन पर पड़ने वाले सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यालय में विभिन्न प्रकार के देशी-विदेशी व्यंजनों को प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया,जिसका उद्देश्य ' वसुधैव कुटुम्बकम्' को चरितार्थ करना था। विद्यालय की छात्राओं ने हस्त-शिल्प प्रदर्शनी के माध्यम से पर्यावरण को हानि पहुँचाने वाली वस्तुओं जैसे प्लास्टिक, थर्मोकोल आदि के गिलास, बोतल आदि से सजावट की वस्तुओं को दिखा कर कल्पना शक्ति का परिचय दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें