मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचएलएम कॉलेज, ग़ाज़ियाबाद में उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल टीम का चयन प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों से चयनित पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने आकर प्रशिक्षण शिविर में अपना भागीदारी की। दो दिवसीय कैंप का आयोजन कॉलेज का शारीरिक शिक्षा विभाग कर रहा है। शिविर के प्रथम दिन कॉलेज के सहायक निदेशक डॉ धीरज शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ अर्जुन सिंह पवार, डॉ अनिल कुमार बाजपेई, डॉ अमित आनंद, डॉ राजकुमार शर्मा , प्रधान सुरेंद्र भाटी, चौधरी अजब सिंह, विजय कुमार मिश्रा, डॉलर जीआर हौजारी के डायरेक्टर मुकेश भी उपस्थित रहे और सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। यह शिविर गुरुवार को भी आयोजित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें