मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। शुक्रवार 3 नवंबर को श्री खाटू श्याम जी मित्र मंडल गाजियाबाद द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र में किया गया जिसमें मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि हर वर्ष की बात ही इस वर्ष भी मंडल के द्वारा अपना 19वां वार्षिक उत्सव नेहरू युवा केंद्र में कल 4 नवम्बर को मनाने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सानिध्य मंहत श्री नारायण गिरी एवं सुरेश चंद्र गुप्ता पहाड़गंज वालों का रहेगा संस्था के संरक्षक एके तिवारी ने बताया कि इस बार बाबा का बहुत ही सुंदर दरबार कोलकाता के कारीगरों के द्वारा सजाया जाएगा जिसमें विशेष फूलों के द्वारा बाबा का सिंगार किया जाएगा बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जाएगा एवं इस बार विशेष बाबा महाकाल का भी रूप भक्तों के लिए आशीर्वाद प्रदान करने के लिए रहेगा
संस्था के अध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि इस बार बाबा का गुणगान श्याम जगत के भजन सम्राट नंदकिशोर नंदू जी देश विदेश में विख्यात सुप्रसिद्ध गायक लखबीर सिंह लक्खा,भारत मयूर, विकास झा, सोनू सांवरिया शंकर अनुरागी के माध्यम से बाबा को अपने भजनों से रिझागे उन्होंने सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया कि सह परिवार आए और बाबा साहब का आशीर्वाद ग्रहण करें आए हुए सभी लोगों के लिए प्रसादम की व्यवस्था भोजन प्रसाद भी उपलब्ध रहेगा। प्रेस वार्ता में संस्था के पुलकित सिंघल रामकृपाल शर्मा अमित अरोड़ा मुकेश बंसल सौरव गर्ग संतराम यादव अभिषेक बंसल अनूप जैन अजय शर्मा नवनीत अग्रवाल चेतन बंसल के के स्वामी गौरव गर्ग मुकेश अग्रवाल दीपक अग्रवाल राजा ओबेरॉय अनिल चौधरी जितेंद्र यादव प्रवीण गुप्ता अतुल मित्तल ओंकार सिंह अमित सचदेवा अशोक वासुदेव सुखविंदर सिंह आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें