मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबादःआईएएमआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में डांडिया महोत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ। महोत्सव का आरंभ कार्यक्रम देवी दुर्गा को समर्पित गरबा गीत की थाप से शुरू हुआ। सभी ने लयबद्ध डांडिया ताल पर नृत्य किया। चेयरपर्सन अंशु बंसल, सचिव संजय बंसल व ग्रुप डायरेक्टर डॉ पी के वशिष्ठ ने छात्र-छात्राओं को नवरात्र व विजयदशमी पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि डांडिया उत्सव नवरात्रि के पावन अवसर पर सभी को एक साथ लाने और परंपरा, संस्कृति और संगीत के माध्यम से एकजुटता को बढ़ावा देने का एक प्रयास था। संस्कृति समिति की हेड मिस जागृति द्विवेदी, श्रेया चतुर्वेदी, श्रुति कसाना, ख्याति, शिवानी आदि भी मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें