मंगलवार, 31 अक्तूबर 2023

विश्व भारती पब्लिक स्कूल में फेस्टिवल महोत्सव धूमधाम से मनाया

 

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाजियाबादःविश्व भारती पब्लिक स्कूल में फेस्टिवल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव का आकर्षण बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम रहे। फेस्टिवल महोत्सव का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी पाठक ने किया। इस अवसर पर मीनाक्षी पाठक ने कहा कि फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है। नवरात्र, दशहरा के बाद अब धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन, भाई दूज, गंगा स्नान, गुरू नानक देव का प्रकाशोत्सव व क्रिसमस जैसे पर्व आएंगे।

 हमारे देश के सभी पर्व हमें जहां एक और हमें आपस में मिल-जुलकर रहने, जरूरतमंदों की मदद कर उनके जीवन में खुशियों का प्रकाश बिखरने का संदेश देते हैं, वहीं वे हमारे जीवन में नई उर्जा का संचार भी करते हैं। स्कूल के बच्चों ने योग प्रदर्शन से अभिभावकों को अचंभित कर दिया, वहीं रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को झूमने पर भी मजबूर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें