मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

बसपा ने रेवड़ी रेवड़ा गांव में किया केडर कैम्प का आयोजन

मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को चलों गांव की और चलो बूथ की और कार्यक्रम के अंतर्गत आज विरेन्द्र जाटव एडवोकेट जिलाध्यक्ष  के नेतृत्व में मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के रेवड़ी रेवडा सेक्टर के अंतर्गत केडर कैंप का आयोजन हुआ। कैम्प मे मुख्य अतिथि  मनोज जाटव प्रभारी मेरठ मंडल रहे तथा विशिष्ट अतिथि

 विरेन्द्र जाटव एडवोकेट जिलाध्यक्ष, गुलाब सिंह गौतम वरिष्ठ बसपा नेता रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ओमवीर गौतम  ने की कार्यक्रम का संचालन रहीस अहमद विधानसभा सचिव ने किया, जय पाल प्रधान  मीटिंग का आयोजन सेक्टर अध्यक्ष ने किया। सेक्टर और बूथ के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे भारी संख्या में ग्रामीण  केडर सुनने के लिए पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें