रविवार, 22 अक्टूबर 2023

गुरुकुल द स्कूल के वार्षिकोत्सव भारत में बच्चों ने बिखेरी भारतीय संस्कृति की मनोहारी छटा

 



मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

बच्चों ने भारत गाथा से देशभक्ति का जोश भरा

गाजियाबादः गुरूकुल द स्कूल में वार्षिकोत्सव भारत का आयोजन धूमधाम से किया गया। स्कूल के कक्षा 4 व कक्षा 5 के बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्षिकोत्सव का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व लेफ़्टिनेंट जनरल अनिल मलिक, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल,  निदेशक सचिन वत्स, प्रशासनिक निदेशक शिखा वत्स, निदेशक वित्त दिवाकर तिवारी व प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने किया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से भारतीय संस्कृति के पाँच आधारभूत स्तंभों स्वास्थ्य, शिक्षा, समृद्धि, संस्कृति व शौर्य की मनमोहक छटा बिखेरी। उन्होंने कार्यक्रमों से दर्शाया कि  भारत अर्थात सोने की चिड़िया व देवताओं की जन्मभूमि है, जहां भगवान कृष्ण ने पूरे विश्व को गीता का ज्ञान दिया, जो महान ऋषियों की कर्मभूमि कहलाई, जिसका गौरवशाली इतिहास है। भारत ने ही संपूर्ण विश्व को ज्ञान रोशनी दिखाई। मुख्य अतिथि पूर्व लेफ़्टिनेंट जनरल अनिल मलिक व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने बच्खें के कार्यक्रमों की सराहना की। निदेशक सचिन वत्स, प्रशासनिक निदेशक शिखा वत्स, निदेशक वित्त दिवाकर तिवारी व प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने सभी का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें